होटल में शादी के दौरान लगी आग , आग लगने से स्टेज जलकर हुआ खाक , मची भगदड़ , देखें वीडियो
जयमाला के दौरान हुआ हादसा , दुल्हा दुल्हन ने भाग कर बचाई अपनी जान
स्पार्कल से लगी आग से मची तबाही
जबलपुर । जबलपुर में तिलवारा स्थित एक नामचीन होटल में चल रही शादी में उस वक्त भगदड़ मच गई जब जयमाला के दौरान स्टेज पर स्पार्कल से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे स्टेज को आग की चपेट में ले लिया और स्टेज को जलाकर खाक कर दिया , गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जन हानी नहीं हुई और समय रहते होटल के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया । वही इस पूरी घटना का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल पर कैद कर लिया गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
बताया जा रहा है कि जबलपुर के थाना तिलवारा स्थित होटल शॉन एलिजा में रविवार की शाम लगभग 5 बजे एक शादी समारोह में चल रहे जयमाला के दौरान स्टेज पर स्पार्कल के कारण आग लग गई और आग ने पूरे स्टेज को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरा स्टेज जलकर खाक हो गया ।
जयमाला के दौरान लगी आग के चलते होटल में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने इधर उधर भागने लगे । वही समय रहते दूल्हा दुल्हन ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई । गनीमत यह रही इस हादसे कोई जनहानि नहीं हुई ।