एक ही परिवार के 5 सदस्यों पर बदमाशो के जमकर बरसाई लाठियां

 



एक ही परिवार के 5 सदस्यों पर बदमाशो के जमकर बरसाई लाठियां


जमकर चलाये लाठी डंडे , 5 लोग घायल ,


थाने में शिकायत की ,सुनवाई नहीं होने पर


पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार




जबलपुर । जबलपुर के थाना बरेला अंतर्गत गंज मौहल्ला से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे पीड़ित धररू चक्रवती व उसके परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए अवगत कराया की वह अपने घर पर था , वही उनका बेटा गणेश चल समारोह देखने गया था । 


रैग्वा में हुई हत्या के मामले में एक आरोपी सहित अपचारी बालक गिरफ्तार


वही उसे सूचना मिली की उसके बेटे के साथ बल्लू चक्रवती , देवेश चक्रवती , मुन्ना ,गुग्गा , शनि चक्रवती मारपीट कर रहे है । जब वह मौके पर गया और बीच बचाव कराया तो सभी ने मिलकर उसके ऊपर बके और लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया इतने में छोटा भाई और भतीजा भी मौके पर पहुँचे तो उनके ऊपर भी सभी ने मिलकर हथियारो से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए । वही इसकी रिपोर्ट बरेला थाने में करवाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई । उल्टा सभी आरोपी उन्हें धमकियां दे रहे है । जहा पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियो के विरुद्ध सख्त करवाई की मांग की है ।




Post a Comment

Previous Post Next Post