महिला चौकी प्रभारी की अनोखी पहल , गरीब बालक का करवाया स्कूल में दाखिला
गणेश विसर्जन के दौरान नाव चलाते मिला था बालक
जबलपुर । वैसे तो पुलिस के नाम से आम जनता में मन में एक ही बात रहती है की पुलिस वालो के अंदर कोई दया भावना नही होती पर इसके ठीक विपरीत बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है । उत्कर्ष टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान वह नर्मदा तट जीरो टैंक घाट में डयूटी कर रही थी ।
एक ही परिवार के 5 सदस्यों पर बदमाशो के जमकर बरसाई लाठियां
वही नाव पर उनकी मुलाकात अभिषेक नामक बालक से हुई । जिससे बात करने पर उसने बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल को बताया कि उसके घर की माली हालत ठीक नहीं है जिसके चलते फीस नही होने के कारण हाई स्कूल में दाखिला नही ले सका । सरिता पटेल ने अभिषेक से पूछा कि वह और पढ़ना चाहता है तो अभिषेक ने कहा वह आगे पढ़कर कुछ बनना चाहता है । चौकी प्रभारी सरिता ने बरगी नगर हाई स्कूल के प्राचार्य किशन रायखेड़े से मिलकर उसका स्कूल में दाखिला कराया साथ ही किताब कॉपी दिलाकर अभिषेक को पुनः शिक्षा के मंदिर तक पहुंचाया ।