पुलिस अधीक्षक की अनोखी पहल , बुजुर्गो की सेवा में बिताया दिन
पुलिस कंट्रोल रूम में मनाया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
वृद्धजनों को भोजन कराकर की गई कई मुद्दों में पुलिस चर्चा
उज्जैन । उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जनसुनवाई की शुरुआत की पहल की गई थी जिसमे वृद्धजनों को उनकी परेशानियों का समाधान करते हुए एक अनोखी पहल की शुरुवात की गई । इस अनोखी पहल के चलते जिले भर के कई वृद्धजनों को उनके अधिकार मिल पाए है ।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की इस पहल की सराहना करते हुए वृद्धजनों ने वृद्धजन दिवस पर उनका सम्मान करते हुए तालियों से उनका स्वागत किया साथ ही पूरे पुलिस महकमे ने वृद्धजनों के साथ भोजन करके यह दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया । खास बात यह रही की उज्जैन पुलिस कप्तान द्वारा खुद कई वृद्धजनों को अपने साथ हाथ पकड़कर भोजन वाले स्टॉल तक लेकर गए। इतना अपना पन पाकर बुजुर्गो ने यह तक कह दिया की उनको इतना प्यार तो उनको से भी नही मिला ।
जनसुनवाई में अपना अधिकार पाकर मिली अत्यंत खुशी
बीते कुछ दिन पहले जनसुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ नागरिक रतना शर्मा निवासी ऋषि नगर उज्जैन ने बहु के द्वारा परेशान करना, ऐसी लगभग बीस से अधिक वृद्धजनों की अलग-अलग समस्याओं की शिकायतों का वरिष्ठ नागरिक सेल द्वारा त्वरित निराकरण करवाया गया, इस अवसर में अपनी समस्या का निराकरण पाकर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उज्जैन पुलिस कप्तान व उनकी टीम का आभार व्यक्त कर साधुवाद दिया व उनके प्रयासों की सराहना की।
वही एक बुजुर्ग महिला चंद्रकांता निवासी इंद्रानगर ने बताया की उनके बेटे ने कुछ लोगों से कर्ज लिया था उसके बाद उनका बेटा कही चला गया जिसके चलते शुद्खोर उनको परेशान करने लगे जिसके चलते उन्होंने सीनियर सिटीजन सेल में इसकी शिकायत की तत्काल कार्यवाही करते हुए महिला थाने की एएसआई रेणुका मिश्रा ने सूदखोरों को फोन किया अब नौबत ये है की किसी ने भी न तो अब पैसे मांगे और न ही अब कोई घर आ रहा है ।
महिला चौकी प्रभारी की अनोखी पहल , गरीब बालक का करवाया स्कूल में दाखिला
वरिष्ठ नागरिक हासम शेख़ उम्र 61 वर्ष निवासी उज्जैन को जब इस बात को खबर लगी की उज्जैन पुलिस कप्तान द्वारा सीनियर सिटीजन सेल का आरंभ किया गया है तो उन्होंने भी एक शिकायत की जिसने उनके द्वारा अनावेदक को पैतृक मकान रजिस्ट्री के नाम पर 70 हज़ार देने व ना रुपये वापस मिलना ना ही रजिस्ट्री होने की शिकायत थी,जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए समस्या का निवारण किया गया ।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम ने वृद्धजनों को विशेष महसूस कराया और उज्जैन पुलिस की जनसेवा की भावना को और मज़बूत किया यह पहल न केवल उनकी समस्याओं के समाधान के लिए, बल्कि समाज में बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान बढ़ाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण क़दम है ।