दुराचार के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
दो युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया था दर्ज़
एक आरोपी ललितपुर तो दूसरा जबलपुर में गिरफ्तार
जबलपुर । जबलपुर की ओमती पुलिस ने दो युवतियों की शिकायत पर दुराचार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि एक युवती द्वारा दुराचार की शिकायत करने पर अमन को यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार किया है तो वही एक अन्य मामले में युवती के साथ दुराचार करने वाले राजकमल सोनकर को भरतीपुर जबलपुर से गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा बताया गया कि ओमती थाने में दो युवतियों ने उनके साथ दुराचार होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद लगातार आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही थी ।
वही आखिरकार पुलिस को दुराचार के दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल ही गई और ओमती पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।