लग्जरी गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा की खेप पकड़ी
52 किलों गांजा लग्जरी कार से किया पुलिस ने बरामद
छत्तीसगढ़ से डिंडोरी होते हुए ला रहे थे भारी मात्रा में गांजा
तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर । छत्तीसगढ से डिंडोरी होते हुए लग्जरी कार में भारी मात्रा में जबलपुर आ रहे गांजा की खेप को कुंडम पुलिस ने जिला सीमा प्रवेश चेकिंग प्वाइंट पर 3 तस्करों के साथ दबोच है । पुलिस ने कार को चैक किया तो उसमें 53 पैकेट गांजा जिसका कुल वजन 52 किलो 700 ग्राम को जप्त किया है । पुलिस पकड़े गए तस्करों से गांजा के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है । कुंडम पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे कुंडेश्वर धाम के आगे पुलिस द्वारा रूटीन वाहन चेकिंग की जा रही थी । डिंडोरी मार्ग से एक तेज रफ्तार जायलो कार क्रमांक एम.पी.20 ई.सी 9399 आई जिसे पुलिस ने रोका । सामान्य पूछताछ करने सहित दस्तावेज के संबंध में जानकारी जुटाते समय पीछे की सीट में बैठा युवक भागने का प्रयास करने लगा, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया । संदेह होने पर पूरे वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें गांजा के पैकेट मिले ।
नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस उमंग सिंगार ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना
वही पुलिस द्वारा पकड़े गए तस्करों में शिवम राजपूत निवासी मझौली , रोहित ठाकुर निवासी रांझी और विजय कुशवाहा निवासी मझौली हैं । बताया जाता है कि गांजा का थोक व्यापार करने वाले बड़ी आसानी से फुटकर विक्रेताओं तक गांजा पहुंचा रहे हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शिंदे ने बताया कि अनुमान के मुताबिक तहसील और ब्लाक से सटे कई गांव और कस्बा गांजा की बिक्री के लिए बदनाम हो चुके है , जहां खुले आम गांजा की खरीद फरोख्त का काम दिन रात किया जा रहा है । कुंडम पुलिस की सक्रियता के चलते गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।