अनियंत्रित कार ने मचाया कोहराम , दुकान संचालक के पैरो के ऊपर से निकल गई कार

 


अनियंत्रित कार ने मचाया कोहराम , दुकान संचालक के पैरो के ऊपर से निकल गई कार

कार चालक ने अपने वाहन से खोया नियंत्रण 

दिनदहाड़े हुई सड़क दुर्घटना से मची अफरातफरी


जबलपुर । जबलपुर के थाना गोराबाजार स्थित आजाद तिराहे के पास गुरुवार के दिन तेज़ रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए फूल वाले की दुकान की न सिर्फ दिवाल तोड़ी बल्कि उसके दोनों पैरों के ऊपर से कार चढ़ा दी जिस्से कारण उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटे आई जिसे राहगीरों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।


प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार के दिन गोराबाजार क्षेत्र निवासी संजू अन्ना रोजमर्रा की तरह अपनी फूल माला की दुकान चला रहे थे उन्हें ज़रा भी एहसास नहीं था कि आज उनके साथ कोई अनहोनी होने वाली है वे अपनी दुकान के अंदर बैठे थे कि अचानक से एक तेज़ रफ्तार कार आई और दुकान की दिवाल तोड़ते हुए उनके दोनों पैरों को कुचल दिया । वाहन की रफ्तार तेज होने के चलते दुकान का एक बड़ा हिस्सा जमीदोज हो गया और मौके पर अफरातफरी मच गई , आनन फानन में राहगीरों की मदद से संजू अन्ना को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान पता चला कि उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है ।

मौके पर पहुंची पुलिस




सड़क हादसे की जानकारी लगते हीं गोराबाजार पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया और कार चालक और वाहन सहित गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है ।

पहले भी हो चुके है गंभीर हादसे

स्थानीय निवासियों की माने तो यहां सड़क हादसे होना आम बात है कुछ समय पहले भी एक तेज़ रफ्तार नशे में कार सवार लोगों ने एक महिला को कुचल दिया था जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों ने केंट प्रशासन को लिखित में शिकायत देकर उक्त स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग भी की पर अभी तक केंट प्रशासन द्वारा कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया जिसके चलते इस क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे होना आम बात हो चुकी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post