एक हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं दूसरी लाश मिलने से मची सनसनी
आज फिर 55 वर्षीय वृद्ध की लाश मिलने से क्षेत्र में मची खलबली
पुलिस मौके पर पहुंची
जबलपुर । जबलपुर में गुरुवार की रात उड़िया मोहल्ला निवासी संपत यादव की अज्ञात हमलावर द्वारा सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गई थी । हत्या की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को शुकवार की सुबह दी गई थी वहीं संपत यादव के हत्यारे को पकड़े की तलाश पुलिस कर ही रही थी कि अचानक आज शनिवार की सुबह उसी क्षेत्र में जहा संपत की हत्या हुई थी उससे चंद कदम दूरी पर एक लाश मिलने से क्षेत्र में खलबली मच गई । लाश मिलने की सुचना लोगो द्वारा पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचाया और शव की शिनाख्त के प्रयास किए पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस व्यक्ति की लाश मिली है वह दरअसल भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता था ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को जानकारी लगी थी कि एक 55 वर्षीय वृद्ध की लाश उड़िया मोहल्ले के एक कूड़ेदान में पड़ी हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान एक भिक्षु के रूप में की जो यहां वहां भीख मांग कर गुजारा करता था और वह नशे का आदि था । पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया मामला प्राकृतिक मौत का होना प्रतीत हो रहा है परंतु जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती कुछ कहना जल्दबाजी होगी ।