ऊंची बिल्डिंग में पुताई कर रहा मजदूर गिरा , पैरो में आई गंभीर चोटे ,

 



ऊंची बिल्डिंग में पुताई कर रहा मजदूर गिरा , पैरो में आई गंभीर चोटे


बिल्डिंग में पुताई करने के दौरान हुआ हादसा


जिला अस्पताल में चल रहा मजदूर का ईलाज , हालत चिंताजनक




जबलपुर । जबलपुर के लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत रानीताल में स्तिथ नरसिंग बिल्डिंग में काम करने के दौरान एक मजदूर ऊंचाई से गिर गया । मजदूर के गिरते ही मौके पर चीख पुकार का माहौल बन गया । मजदूर ऐसे स्थान पर गिरा था जहा से उसे निकालने में काफी दिक्कत आ रही थी । स्थानीय लोगो ने तुरंत फायर ब्रिगेड को काल करके मौके पर बुलाया । फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी जद्दोजहद के बाद मजदूर को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल मेडिकल भिजवाया । ऊंचाई से गिरने के कारण मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया था वही ऊंचाई से गिरने के कारण मजदूर के पैर में गंभीर चोटे आई है । 


दो लाख़ के मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार




घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की तफ्तीश में लग गई । बताया जाता है की त्यौहार के चलते बिल्डिंग में पुताई का कार्य चल रहा था । मजदूर पुताई के काम में लगा हुआ था जिस छोर पर मजदूर कार्य कर रहा था वो बिल्डिंग का आखिरी हिस्सा था । आखिरी हिस्से में लोहे की सरिया की जाली लगी हुई थी मजदूर गिरने के बाद सरिए की जाली में फंस गया था । इस घटना में मजदूर का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया । मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहा उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है । थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस घटना की सिलसिले में जांच कर रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post