रेलवे स्टेशन के बाहर युवक की निर्मम हत्या , हत्या का वीडियो आया सामने

 



रेलवे स्टेशन के बाहर युवक की निर्मम हत्या , हत्या का वीडियो आया सामने


शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर दी युवक की हत्या


चार लोगों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम




जबलपुर । जबलपुर के रेलवे स्टेशन 6 क्रमांक के परिसर के बाहर एक व्यक्ति की चार लोगो ने महज इस बात को लेकर हत्या कर दी क्योंकि मृतक ने चार बदमाशों को शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए । चंद्रभान नामक व्यक्ति की हत्या करने के बाद चारो बदमाश मौके से फरार हो गए । बताया जाता है की मृतक चंद्रभान उत्तर प्रदेश के बांधा जिले में रहता था । 




सूरत में स्थित साड़ी फैक्ट्री में काम करता था मृतक




2 अलग अलग पकड़े गए आरोपियों से लगभग 8 किलो गांजा पुलिस ने किया जप्त


बताया जा रहा है की मृतक गुजरात राज्य के सूरत में स्तिथ एक साडी फैक्ट्री में काम करता था । दीपावली की छुट्टियों में वो अपने भांजे के साथ बांधा उत्तरप्रदेश अपने घर जा रहा था । मृतक सूरत से ट्रैन में बैठकर जबलपुर पंहुचा था जबलपुर से बांदा के लिए उसे ट्रैन पकड़नी थी । ट्रैन लेट होने के कारण वो अपने भांजे बासु के साथ स्टेशन से बाहर नाश्ते के लिए आया था । उसी वक्त 4 अज्ञात हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गए ।


सी.सी.टी.वी फुटेज भी आए सामने 




नाश्ते के दौरान उसके पास चार बदमाश आए और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे । मृतक चंद्रभान ने जब रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया । चाकू लगने से उसके शरीर से काफी रक्त बहने लगा था उसे तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मेडिकल रिफर कर दिया । मेडिकल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी लगने के बाद रेलवे पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटे हुए है । 

Post a Comment

Previous Post Next Post