मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ की गई लूट के आरोपी बंटी बबली गिरफ्तार ,
पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
लूट में प्रयुक्त बाइक सहित सोने की चैन बरामद
लूट करने वाले निकले पति पत्नी
जबलपुर । जबलपुर के थाना ग्वारीघाट अंतर्गत वृद्धा का मंगलसूत्र छीनने वाले लुटेरे पति-पत्नि को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके पास से छीना हुआ मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त रॉयल इन्फील्ड बुलेट जप्त की है ।
ग्वारीघाट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमति अलका भावे निवासी गीत विहार कालोनी डुप्लेक्स फेस 2 पोलिपाथर ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रोजाना की तरह वह सुबह 6: 30 बजे फारेस्ट से टहल कर वापस घर आ रही थी जैसे ही वह आदर्श स्कूल के पास पहुंची उसी समय उसके घर की तरफ से मोटर सायकिल में एक लडका जो मुंह में सफेद कपड़ा बांधे एवं एक लडकी जो मास्क पहनी हुई थी दोनो आए और लड़की ने उनसे पूछा कि दुबे जी का मकान कौन सा है उसने नहीं मालूम कहा तभी लडकी ने उसके गले में पहना मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छीन लिया और दोनो तेजी से भाग गए मंगलसूत्र वजनी 15 ग्राम का था । रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी ।
निर्माणाधीन होटल में बड़ा विस्फोट , 1 महिला की हुई मौत 8 गंभीर रूप से घायल
इसी कड़ी में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साथ ही विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर चिन्हित करते हुए संदेही विभोर स्वामी एवं खुशी पाण्डेय पति विभोर स्वामी दोनों निवासी तेंदूखेड़ा खेरूआ थाना देवरी जिला रायसेन हाल गली न. 6 लाला पान चौक के पहले त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर को पकड़ा गया, सघन पूछताछ पर दोनों ने वृद्धा के गले से मंगलसूत्र छीनना स्वीकार किया आरोपियों की निशानदेही पर छीना हुआ मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयुक्त रॉयल इन्फील्ड बुलेट मोटर सायकिल जप्त करते हुए दोनों को मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
वही पुलिस की विवेचना में यह बात भी सामने आई कि दोनों पति-पत्नि के विरूद्ध अन्य थानो में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है ।