पुलिस ने चंद घंटो में ही पकड़ी चोरी की गई कार
कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफतार
थाना संयोगितागंज ने बरामद की चोरी गई 8 लाख रुपए कीमत की कार
इंदौर । इंदौर के संयोगितागंज थाने के शिकायत करने पहुंचे शशांक जो की जगन्नाथ की चाल नौलखा नेमावर रोड इंदौर में रहते है उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी कार क्रमांक MP09CX9373 को अपने घर के सामने पार्क कर खड़ा किया था अगले दिन सुबह देखा तो कार अपने रखे स्थान पर नहीं दिखी उनके द्वारा कार की आसपास तलाश की गई पर कार का कही अता पता नहीं चला । शशांक ने कार चोरी होने की रिपोर्ट संयोगितागंज थाने में की । मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सतीश पटेल द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की पतासाज़ी शुरू की गई ।
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ की गई लूट के आरोपी बंटी बबली गिरफ्तार
पुलिस द्वारा आसपास के आने जाने वाले रास्तों एवं शहर के टोल नाकों के तकरीबन 100 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया साथ ही आसपास लोगों से पूछताछ की गई । वही मुखबिरी और टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपी विवेक उर्फ बिट्टू वर्मा पिता जगदीश वर्मा उम्र 30 साल पता 162 नीतीश नगर राजेंद्र नगर इंदौर वही दूसरा आरोपी देवकरण उर्फ सांवरिया पिता नवल सिंह कुशवाहा उम्र 39 साल पता बसंत पुरी कॉलोनी राजेंद्र नगर इंदौर को पकड़ा गया । आरोपियों के कब्जे से चोरी गई कार क्रमांक MP09CX9373 जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए को जप्त किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध विवेचना कार्य किया जा रहा है ।
इनका रहा मुख्य योगदान
चंद घंटों में चोरी हुई कार का पता लगाने में थाना संयोगितागंज टी आई सतीश पटेल , उ.नि. अरविन्द खत्री , प्र.आर कालीचरण , प्र.आर.महेश , आर.राम लखन ,आर.जितेन्द्र , आर.महेंद्र , आर.राहुल , आर.पान सिंह , आर.जितेंद्र और आर.शैलेंद्र की सराहनीय भुमिका रही है ।