भाजपा मंत्री और पुलिस कर्मियों की झपड़ , पुलिस ने तानी पिस्टल
भाजपा नगर मंत्री से ए एस आई और पुलिस आरक्षक का हुआ विवाद देर रात 2:00 बजे तक थान में हंगामा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया थाने में हंगामा
जबलपुर । जबलपुर के भाजपा के नगर मंत्री और पुलिस के बीच कार निकलने को लेकर बीती रात विवाद इतना बढ़ गया की पुलिसकर्मियों ने मंत्री पर पिस्टल तान दी ऐसा आरोप है भाजपा नगर मंत्री और उनके समर्थकों का बताया जा रहा की जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र के आगा चौक में भाजपा के नगर मंत्री और पुलिस कर्मियों के बीच कार निकलने को लेकर विवाद हो गया जहां पुलिसकर्मियों के द्वारा भाजपा के नगर मंत्री को धमकाया गया और पिस्तौल तान दी गई जिसके बाद गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा थाना में पहुंचकर हंगामा किया गया और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई ।
पुलिस ने चंद घंटो में ही पकड़ी चोरी गई कार , दो आरोपी गिरफतार
जानकारी अनुसार भाजपा के नगर मंत्री कुंडल राव आगा चौक के पास अपनी कार निकल रहे थे तभी लॉर्डगंज थाने में पदस्थ एक एएसआई मनोज गोस्वामी और आरक्षक वहां पहुंचे और उनसे विवाद करने लगे जहां पूरे मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लॉर्डगंज थाने में पहुंचकर हंगामा करते हुए ए एस आई और पुलिस आरक्षक पर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई गई वही पूरे मामले में कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक शिकायत पत्र सौपा गया है जिस पर जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी । ज्ञात को की एएसआई मनोज गोस्वामी पहले से विवादों में चले आ रहे हैं ।