गौर में संचालित अवैध मिठाई की फैक्ट्री पर कार्यवाही
दालूराम स्वीट्स मिठाई फैक्ट्री पर हुई कार्यवाही
गैस सिलेंडर सहित 10 भट्टी हुए जप्त
जबलपुर । त्यौहारों के आते ही मिलावट खोरी का कारोबार बहुत तेज़ी से बढ़ने लगता है जिसके चलते जनता तक उच्च कोटि का माल पहुंचाने और मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य विभाग की टीम द्वारा समय-समय पर मिठाई दुकानों पर छापामार कार्यवाही की जाती है इसी क्रम में जबलपुर के गौर सालीवाडा क्षेत्र में चल रही अवैध मिठाई फैक्ट्री पर खाद्य विभाग द्वारा बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई ।
आपको बता दें कि सदर क्षेत्र की जानी पहचानी दालूराम स्वीट्स के मालिक सुरेश एंड संस द्वारा बरेला थाना अंतर्गत सालीवाडा क्षेत्र में अवैध मिठाई की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी । जिसे लेकर लंबे समय से शिकायतें आ रही थी । खाद्य अधिकारी पंकज श्रीवास्तव एवं सालीवाडा ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा बताया गया की फैक्ट्री का संचालन लगभग 2 वर्षों से चल रहा है और फैक्ट्री में अवैध रूप से मिलावट वाली मिठाई निर्माण कर दालूराम स्वीट्स के नाम से बेची जाती थी । खाद्य विभाग द्वारा की गई कारवाही में फैक्ट्री के अंदर बडी मात्रा में गैस सिलेंडर और दस भट्टी भी मिले हैं जिन्हें जप्त कर गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है ।