पत्नी ने पकड़ा पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ , बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट , वीडियो हुआ वायरल

 



पत्नी ने पकड़ा पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ , बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट 


कई दिनों से था पत्नी को अपने पति पर शक


थाने पहुंचा पूरा मामला , पुलिस मामले की जॉच में जुटी


मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल




जबलपुर । जबलपुर में पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथो उस वक्त पकड़ लिया जब पति अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था । पत्नी को जैसे ही इस बात की भनक लगी वो अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर प्रमिका के घर जा पहुंची । पत्नी को उसकी प्रेमिका के घर देख पति और उसकी प्रेमिका ने बीच सड़क पर महिला के साथ जमकर मारपीट की । जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है ।



पूरा मामला तिलवारा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके का है । शास्त्री नगर में रहने वाला कृष्ण कुमार पटेल एक प्राइवेट जाॅब करता है, उसके पास में ही रहने वाली नीलम राजपूत नाम की महिला के साथ प्रेम संबंध है । कृष्ण कुमार की पत्नी अनीता पटेल को इसकी जानकारी भी थी, जिसको लेकर अक्सर दोनों का विवाद भी होता था । पति-पत्नी में प्रेमिका को लेकर कृष्ण कुमार की इस कदर लड़ाई भी हुई थी कि अनीता दोनों बच्चों के लेकर मायके भी चली गई थी । हाल ही में परिवार वालों की समझाइश के बाद अनीता पति के पास ससुराल आई थी । गुरुवार को कृष्ण कुमार बाइक लेकर जाॅब के लिए निकला । महिला को शक था कि उसका पति प्रेमिका से मिलने तिलवारा के पास उसके घर जा रहा है । महिला ने पति का पीछा किया और वहां पहुंच गई जहां पर कृष्ण कुमार की प्रेमिका रहती थी । अनीता ने जैसे ही बाहर से आवाज दी तो उसका पति ही बाहर निकला, पीछे से उसकी प्रेमिका नीलम राजपूत भी आ गई, जिसके बाद सरेराह तीनों का जमकर विवाद हुई । अनीता ने नीलम को मारना शुरु कर दिया । बचाव में कृष्ण कुमार ने बीच सड़क पर पत्नी अनीता के साथ हाथापाई की । कृष्ण कुमार ने प्रेमिका को पिटते देख पत्नी को सरेराह मारा, इस दौरान नीलम ने भी अनीता पर हाथ उठाए । 


मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला की चेन खींच कर भागे बाइक सवार सीसीटीवी कमरे के कैद हुई पूरी घटना 




अनीता ने बताया कि इससे पहले भी कई बार उसने पति को अपनी प्रेमिका के साथ रंगे हाथो पकड़ा है, पर परिवार वालों के सामने कृष्ण कुमार ने माफी मांग ली थी, जिसके चलते मामला शांत हो गया था । तिलवारा थाना पहुंची अनीता ने पुलिस को बताया कि नीलम के साथ उसके पति को कई साल से अफेयर चल रहा है । दो बच्चों के पिता को कई बार समझाया भी, पर वह नहीं माना । अनीता का कहना है कि शक कई सालों से है । आज जब नीलम के घर के बाहर जाकर आवाज दी तो मेरे पति ने गेट खोला और कहने लगा कि तुम यहां पर क्यों आई हो, घर जाकर बात करते है । अनीता ने जब पूछा कि इसके घर क्या कर रहे हो , इतना सुनते ही वो मुझे मारने लगा । महिला ने बताया कि मेरे पति और उसकी प्रेमिका ने बीच सड़क पर न सिर्फ मारा बल्कि मेरा मंगलसूत्र और सोने की चेन भी छीन ली । 




तिलवारा थाने पहुंची अनीता की शिकायत पर पुलिस ने कृष्ण कुमार और उसकी प्रेमिका नीलम राजपूत के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है । एएसपी का कहना है कि महिला की शिकायत के बाद मौके पर स्टाफ भेजा गया था, जहां पर कि दोनों ही नहीं मिले है । घर पर ताला लगा हुआ है। दोनों की तलाश की जा रही है। उनके मिलने पर ही वास्तविकता सामने आएगी, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post