अतिरीक पुलिस अधीक्षक आकांक्षा उपाध्याय एवम चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा सम्बन्धी नए कानून की जानकारी दी ।
एएसपी मेडम ने आत्मरक्षा का मंत्र दिया ।
बरगी नगर । शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नर्रई नाला में जबलपुर एडिशनल एसपी आकांक्षा उपाध्याय एवम बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल के द्वारा शाला के लगभग 250 छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा के उपाय एवम नए कानून की जानकारी , करियर की विभिन्न संभावनाएं, आत्मरक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई, बालको को नशे के चक्रव्यूह को तोड़ने , समाज को बेहतर बनाने, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, नोकरी व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी दी गई । महिला सम्बन्धी जानकारी देकर "भक्षक नही रक्षक बनने" का पाठ पढ़ाया गया ।
पत्नी ने पकड़ा पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ , बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट , वीडियो हुआ वायरल
कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित पुलिस हेल्पलाइन डायल 100, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, सायबर हेल्पलाइन 1030, जबलपुर पुलिस कंट्रोल रूम 2676102 आदि की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में समाज सेवी रीना तेकाम, प्राचार्य, समन्वय अधिकारी व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे ।