दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में 1 महिला की मौके पर हुई मौत , 3 गंभीर रूप से घायल , वीडियो आया सामने
तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने रोड क्रॉस कर रही बाइक को मारी ज़ोरदार टक्कर
महिला ने मौके पर तोड़ा दम
जबलपुर । जबलपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र में आने वाले एकता चौक पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब 1 मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने रोड क्रॉस कर रही दुसरी मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज़ थी की उसमे सवार पति पत्नी छिटककर बीच सड़क पर गिर पड़े ।
पत्नी ने पकड़ा पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ , बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट , वीडियो हुआ वायरल
वही इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई , तो वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है । घटना कोतवाली थाना के एकता चौक के पास की है । घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । इस एक्सीडेंट में श्री प्यासी नाम की महिला ने दम तोड़ दिया है, जबकि उनके पति भी घायल हुए है । पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल जब्त कर जांच शुरु कर दी है ।
जानकारी के मुताबिक घमापुर निवासी अतुल प्यासी ( 43) जो कि प्राइवेट जाॅब करते है, अपनी पत्नी श्री प्यासी (40) के साथ जानकी नगर तरफ जा रहे थे, जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल एकता चौक के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल जिसमें कि राजकुमार और नितिन नाम के लड़के बैठे हुए थे । दोनों ही बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि चारों मोटरसाइकिल सवार काफी दूर तक घसीटते चले गए । वीडियो में देखा जा सकता है कि सुबह के वक्त जब सड़क खाली थी, उस दौरान जैसे ही अतुल अपनी पत्नी के साथ रोड क्रॉस कर रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए राजकुमार नाम के व्यक्ति ने टक्कर मार दी । एक्सीडेंट में श्री प्यासी के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके चलते मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया ।
जैसे-तैसे अतुल उठा और अपनी पत्नी के पास पहुंचकर देखा तो उनके सिर से खून बह रहा था, और उनकी मौत हो चुकी थी । स्थानीय लोगों ने तुरंत ही कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी । मौके पर सीएसपी रितेश शिव सहित कोतवाली टी आई भी पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जबकि मृत श्री प्यासी के शव का पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर आरोपी बाइक चालक राजकुमार के खिलाफ लापरवाही पूर्ण बाइक चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । सीएसपी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि राजकुमार की बाइक तेज रफ्तार में थी । राजकुमार के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है वही मामले की जांच जारी है ।