रईस जादे ने मोपेड सवार दंपती को मारी पीछे से टक्कर , 3 वर्षीय मासूम की हुई दर्दनाक मौत , पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

 



रहीस जादे ने मोपेड सवार दंपती को मारी पीछे से टक्कर , 3 वर्षीय मासूम की हुई दर्दनाक मौत


पूरी घटना सी.सी.टी.वी कैमरे में हुई कैद


सूत्रों की माने तो रसूखदार परिवार से है वाहन चालक




जबलपुर । जबलपुर में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में जहा पति पत्नी घायल हो गए तो वही उनके 3 वर्षीय मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई । पूरा मामला जबलपुर के थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले उखरी तिराहे का जहा एक चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवार दंपती को पीछे से टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया ।




जानकारी अनुसार सौरभ अग्रवाल और उनकी पत्नी सुरभि अग्रवाल अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ अहिंसा चौक से उखरी तिराहे की ओर जा रहे थे तभी एक अनियंत्रित कार क्रमांक एम.पी.20सीए4438 ने पीछे से उनकी मोपेड को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया । 



इस हिट एंड रन मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ रूप से देखा जा सकता है कि चार पहिया वाहन सवार ने पहले पीड़ित की मोपेड को पीछे से टक्कर मारी उसके बाद गाड़ी रिवर्स करी और फिर एम उनकी मोपेड के ऊपर गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकला । इस घटना में घायल हुए मासूम को तत्काल पास के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया परंतु तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी ।


पूरी घाटा का सीसीटीवी फुटेज आया सामने




नही रुक रहा संस्कारधानी में हत्याओं का सिलसिला अब एक नौजवान की चाकू मारकर की गई हत्या 


इस हिट एंड रन मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ रूप से देखा जा सकता है कि कार सवार ने पहले एक्टिवा को टक्कर मारी उसके बाद गाड़ी रिवर्स करी और फिर एक्टिवा के ऊपर गाड़ी चढ़ाते तान साल के मासूम को कुचलते हुए भाग निकला।




घटना को लेकर नागरिकों और विधायक लखन घनघोरिया पूर्व विधायक विनय सक्सेना , कुंजी जोहरी ,राकेश अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । मौके पर पहुंचे सीएसपी रितेश शिव एवं थाना प्रभारी देशमुख ने शीघ्र ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया । तब जाकर प्रदर्श समाप्त हुआ । 


शादी के 11 साल बाद हुआ था पहला बेटा 




पीड़ित परिवार की माने तो सौरभ अग्रवाल और सुरभि अग्रवाल की शादी को 10 साल बीत चुके थे पर उनको कोई संतान नहीं थी कई मिन्नतो के बाद 11 साल बाद उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ था । पर एक रहीसजादे की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के चलते उन्होंने अपने महज 3 साल के जिगर के टुकड़े को खो दिया । पूरे अग्रवाल परिवार का रो रोकर बुरा हाल है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post