नही रुक रहा संस्कारधानी में हत्याओं का सिलसिला अब एक नौजवान की चाकू मारकर की गई हत्या
तीन आरोपियों ने दिया घटनाओं के अंजाम
शराब पीने से मना करना पड़ा युवक को भारी
जबलपुर । जबलपुर शहर में एक के बाद एक हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है मानों ऐसा लगता है की जबलपुर में अपराधियो को पुलिस का अब कोई खौफ ही नही रह गया है आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है हाल यह है की शहर की आवाम पुलिसिया कार्य प्रणाली को भी शक की नज़र से देख रही है । ज्यादातर हत्याएं शराब खोरी के चलते हो रही है ।
ताज़ा मामला जबलपुर के पनागर थानांतर्गत पथरा उमरिया ग्राम का है जहा एक मजदूर युवक चाकूबाजी में घायल हुआ था जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई । इस पूरी घटना को तीन आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था । वही इस पूरे मामले में आरोपियों द्वारा एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए । परिजनों द्वारा चाकूबाजी में घायल युवक को जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती करवाया गया था जहा इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया ।
चाकूबाजी में घायल युवक की हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की पता साजी के प्रयास शुरू कर दिए है ।
जानकारी अनुसार मृतक संतोष दुबे पनागर में रहकर मजदूरी का कार्य करता था घटना के दिन सोनू पटेल , सौरभ पटेल , रमन पटेल शराब पी रहे थे तभी संतोष ने उनको घर के सामने शराब पीने से मना किया जिस पर आरोपी बिफर गए और संतोष से गाली गलोच करने लगे संतोष ने जब गाली देने से मना किया तो तीनो आरोपियों ने एक राय होकर उस पर चाकुओं से वार कर मौके से फरार हो गए । घायल को जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती करवाया गया था जहा ईलाज के दौरान उसने दम तोड दिया ।
परिजनों द्वारा तीनो आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई
चाकूबाजी में मृत हुए संतोष दुबे बहुत ही गरीब परिस्थितियों में रहकर अपना और अपने परिवार का लालन पालन करता था उसके न रहने पर उसके परिवार का अब कौन सहारा बनेगा ऐसे कहते हुए उसके परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों से आरोपियों के उपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।
पनागर पुलिस के द्वारा तीनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए उनकी पता साज़ी के प्रयास शुरू कर दिए गए है ।