शहर में नही रुक रहा हत्याओं का सिलसिला , एक के बाद एक हत्याओं से दहला शहर

 



शहर में नही रुक रहा हत्याओं का सिलसिला , एक के बाद एक हत्याओं से दहला शहर


कार खड़ी करने से मना किया तो अन्य साथियों के साथ मिलकर कर दी हत्या


क्षेत्र के निगरानी शुदा बदमाश ने दिया घटना को अंजाम


चार लोगों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम




जबलपुर । जबलपुर में नही रुक रहा हत्याओं का सिलसिला । अपराधियो में नही रहा पुलिस का खौफ । ताज़ा मामला जबलपुर के लार्डगांज थाना क्षेत्र का है जहा 4 आरोपियों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्युकी उसने आरोपियों में से एक आरोपी को अपने घर के बाहर कार खड़ी करने से मना कर दिया । बताया जा रहा है मृतक हलवाई का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था ।


मृतक का जीवित अवस्था का चित्र

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र के गढ़ा फाटक जगदीश मंदिर चौक के पास की है । इसी क्षेत्र ने रहने वाले राजेंद्र केसरवानी उर्फ वोदा उम्र 45 वर्ष श्याम टाकीज रोड के पास किसी दुकान में हलवाई का काम किया करते है और घटना के दिन रोज की तरह वो भोजन करने के बाद अपने कुछ दोस्तो के साथ रात्रि में घूमने निकले हुए थे । रात करीब 12 बजे बस्ती में रहने वाला निगरानी शुदा बदमाश अमन साहू उर्फ शिवी अपनी कार खड़ी कर जाने लगा तभी राजेंद्र द्वारा उसे मना किया गया की अपनी कार कहीं और ले जाकर खड़ी कर ले । यह बात बदमाश अमन उर्फ शिवि को इतनी न गवार गुजरी की उसने पहले तो जमकर गाली गलौच की उसके बाद अपने कुछ साथियों को कॉल कर राजेंद्र के घर के बाहर बुलवा लिया ।


मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त पति पत्नी गिरफ्तार , 11 किलो गांजा कीमती 2 लाख 20 हजार रुपए , 3 मोबाईल , नगद 1200 रुपए जप्त





अमन के साथियों ने आते ही कर दिए राजेंद्र पर चाकुओं से कई बार


राजेंद्र केसरवानी का जब क्षेत्र के ही बदमाश अमन साहू उर्फ शिवि से विवाद चल ही रहा था की मौके पर पहुंचे अमन के साथियों ने मिलकर राजेंद्र पर चाकुओं से कई ताबड़तोड़ वार किए जिसके कारण राजेंद्र के पेट , कमर , जांघ में गंभीर चोटे आई । चाकू के वार से घायल राजेंद्र केसरवानी की आवाज सुनकर उनके परिवार के लोग बाहर आए और उनको लहूलुहान हालत में आगा चौक स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए ।


निजी अस्पताल ने भर्ती करने से किया इंकार


विलाप करते परिजन

इधर जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी लगी की राजेंद्र को चाकू मारकर सभी आरोपी फरार हो गए बिना देरी किए परिजन राजेंद्र को आगा चौक स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए मगर अस्पताल प्रबंधन ने स्टाफ की कमी बताते हुए घायल को जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल ले जाने ही सलाह दी और अपना पल्ला झाड़ लिया । बिना देरी किए राजेंद्र के परिजन जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया के निकल गए पर ज्यादा रक्त बह जाने की वजह से उनकी रास्ते में ही मौत हो गई ।




एक आरोपी पर है पहले से गंभीर मामले


लार्डगंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है । पुलिस के अनुसार फरार आरोपियों में अमन साहू उर्फ शिवी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या का केस दर्ज है । हत्या के मामले में अमन साहू जेल में था और 2 महीने पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ था । 




फिलहाल मृतक राजेंद्र के परिजनों ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में अमन साहू उर्फ शिवी , पियूष बेन , साहिल बेन और आदित्य पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है । 


अब देखना यह होगा कि पुलिस कब इन खतरनाक आरोपियों को सलाखों के पीछे डालेगी । 

Post a Comment

Previous Post Next Post