तीन सगे भाइयों ने मिलकर कर दी पड़ोसी की हत्या ,
पत्नी पर गलत नियत रखने से मना करने पर कर दी हत्या
बीच बचाव करने पहुंची मुख बाधित पत्नी को भी किया घायल
जबलपुर । जबलपुर के थाना हनुमानताल में एक 45 वर्षीय व्यत्ति को पहले लाठी डंडों से मारपीट कर अधमरा कर घायल कर दिया गया और उसके बाद जब मन नहीं भरा तो धारदार हथियार से मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई । बताया जा रहा है की मृतक का पड़ोस में रहने वाले से अक्सर विवाद होता रहता था इसी के चलते मृतक की हत्या कर दी गई ।
जानकारी अनुसार हनुमानताल थाना क्षेत्र में आने वाले रविदास नगर निवासी 45 वर्षीय रोशन अली का अक्सर उसके पड़ोस में रहने वाले गौरव से विवाद होता रहता था । विवाद का कारण रोशन अली की पत्नी पर बुरी नियत रखना बताया जा रहा है घटना वाले दिन जब रोशन अली अपने घर आया तो उसकी 40 वर्षीय पत्नी रानी जो बोलने में असमर्थ है ( मुख बाधित ) ने बताया कि आज फिर गौरव आया था और उस पर बुरी नियत के चलते उसे गाली गलौज कर वहा से चला गया है । शाम को जब रोशन नल से पानी भरने गया हुआ था तभी गौरव और उसके दोनों भाई सिद्धू और मनीष वहा पहुंचे और रोशन को गाली गलौज करते हुए उस पर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए किसी धारदार हथियार से वार कर दिया और बीच बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी को भी घायल कर मौके से फरार हो गए ।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
कचरे के ढेर में मिला 6 वर्षीय बच्ची का शव , गुस्साए परिजनों और स्थानिय लोगों ने किया चक्का जाम
घटना में घायल रोशन अली और उसकी पत्नी रानी को घायल अवस्था में परिजन इलाज के लिए जिला चित्सालय विक्टोरिया लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान रोशन को गंभीर चोटे होने की वजह से नही बचाया जा सका तो वही उसकी मुख बाधित पत्नी का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है ।
आदतन अपराधी है तीनों भाई
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज के अनुसार तीनो ही भाई गौरव , सिद्धू और मनीष क्षेत्र के आदतन अपराधी है और जिनमे से गौरव और मनीष जिला बदर भी रह चुके है वही सिद्धू पर भी कुछ अपराध थाने में पंजीबद्ध है । हत्या के मामले में गौरव और सिद्धू को पुलिस ने हत्या की विभिन्न विधाओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है वही फरार मनीष की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा ।