माता मरियम की मूर्ति तोड़ने वाला निकला शातिर चोर , पूछताछ में उगले कई राज़
एक सवारी ऑटो , दो पहिया वाहन और एल्यूमिनियम की सीढ़ी हुई बरामद
गौर चौकी थाना बरेला के पड़रिया का निकला शातिर चोर
जबलपुर । जबलपुर के थाना ओमती के अंतर्गत आने वाले क्राईस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल के बगल में स्थित आराधना स्थल में घुसकर अज्ञात चोर एल्युमिनियम की सीढी चोरी कर ले गया था । प्रार्थी द्वारा चोरी की रिपोर्ट ओमती थाने में दर्ज़ करवाई गई थी । मामले को विवेचना में लेते हुए ओमती पुलिस द्वारा पतासाजी करते हुए अभिषेक चौधरी पिता दुर्गा प्रसाद चौधरी उम्र 25 बर्ष निवासी पडरिया गौर थाना बरेला को अभिरक्षा में लेते हुए सघन पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि दिनांक 31-10-2024 की रात्रि करीब 2 बजे वह क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल के पास आराधना स्थल की टूटी बाउंड्री में चोरी करने की नियत से घुसा था उसने देखा कि माता मरियम की गोल्डन कलर की मूर्ति ग्राटो के अन्दर लगी हुई है पीतल की समझ कर उसने मूर्ति बाहर निकालने के लिए ग्राटो का कांच तोडा तो मूर्ति भी टूट गई उसने मूर्ति वही छोड़ दिया और वहा रखी एल्युमिनियम की सीढी चोरी कर ले गया था ।
आखिर ऐसा क्या हुआ की शादी के 10 साल बाद पति ने कर दी पत्नी की हत्या , जानिए क्या है पूरा मामला
आरोपी की निशानदेही पर चुराई हुई एल्यूमीनियम की सीढी जप्त करते हुए और पूछताछ की गई तो उसने अन्य चोरियो की वारदात को अंजाम देना कबूल किया जिसमे भंवरताल गार्डन के पास से एक सवारी आटो और न्यायालय वाशरूम से नल की 2 टोटी और यशबैंक मढाताल के पास से एक मोटर सायकिल चुराना कबूल किया । आरोपी के पास से पुलिस ने चुराया हुआ सवारी आटो क्रमांक एम-पी-20-आर-3175 एक मोटर साईकिल एच.एफ.डीलक्स क्रमांक एम-पी-20-एन-जे-4212 जप्त करते हुए आरोपी को उपरोक्त प्रकरणों मे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।