आखिर ऐसा क्या हुआ की शादी के 10 साल बाद पति ने कर दी पत्नी की हत्या
गला घोट कर की पत्नी की हत्या , लाश नदी में फैंकी
महिला की हत्या में पति के साथ उसका ससुर भी रहा शामिल
जबलपुर । जबलपुर से लगे ग्रामीण इलाके में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है पूरा मामला जबलपुर के बेलखेड़ा थानांतर्गत आने वाले ग्राम पथरिया का है जहा एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर लाश नदी में फेंक दी और उस पर किसी का शक न हो इसके चलते उसने थाने में जूठी रिपोर्ट भी दर्ज़ करवाई।
![]() |
मृतिका रजनी का जीवित अवस्था का चित्र |
एक ओर जहां थाना बेलखेड़ा के ग्राम पथरिया में रहने वाले चैन सिंह लोधी की शादी रजनी लोधी से हुई थी और दोनों पति पत्नी को शादी के बंधन में बंधे 10 वर्ष बीत चुके थे पर अभी तक दोनों को संतान सुख नही मिला था इसी बात से नाराज़ चैन सिंह ने दूसरी शादी करने का मन बना लिया और अक्सर अपने परिजनों को कहता की इस साल दीपावली के बाद ग्यारस में वह दूसरी शादी कर लेगा । जब यह बात उसकी पत्नी रजनी को पता चली तो उसने इसका विरोध किया । और अक्सर चैन सिंह और रजनी के बीच दूसरी शादी की बात को लेकर विवाद होता रहता था ।
दूसरी शादी में रोड़ा बन रही पत्नी को योजना बद्ध तरीके से हटाया
जुआ खेलने से मना करने पर दुकानदार पर किया जानलेवा हमला ,वीडियो हुआ वायरल
दूसरी शादी में रोड़ा बन रही चैन सिंह की पत्नी रजनी को रास्ते से हटाने करने की योजना चैन सिंह कई दिनों से बना रहा था और मौका पाकर उसने पहले तो रजनी का गला घोटा फिर उसकी लाश अपनी मोटरसाइकिल में रख अपने पिता मुन्ना सिंह लोधी के साथ पथरिया स्थित हिरन नदी में फेंक दिया । इस पूरी वारदात में चैन सिंह के पिता ने भी उसका भरपूर साथ दिया ।
पुलिस को किया गुमराह
चैन सिंह ने पहले अपनी पत्नी रजनी की हत्या की और बेलखेड़ा थाने में बड़े ही शातिराना अंदाज में उसकी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी बेलखेड़ा थाने में दर्ज़ करवाई साथ ही किसी को उस पर शक न हो इसके चलते वह लगातार पुलिस के साथ अपनी पत्नी रजनी को तलाशने का नाटक भी करता रहा ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बेलखेड़ा पुलिस रजनी की तलाश कर ही रही थी की इसी बीच रजनी की लाश हिरन नदी में मिलने की सूचना पर पहुंची बेलखेड़ा पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर के जिला अस्पताल मेडिकल पहुंचाया । जिला अस्पताल मेडिकल से आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रजनी की हत्या गला घोट कर किए जाने की पुष्टि हुई । बस फिर क्या था पुलिस ने अपनी जॉच की दिशा बदली और चैन सिंह लोधी को अभिसक्षा में लेते हुए सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया और पुलिस को बताया कि कैसे उसने योजना बद्ध तरीके से अपनी पत्नी रजनी का गला दबा कर हत्या की और फिर अपने पिता मुन्ना सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर लाश को ठिकाने लगाने के लिए हिरन नदी ले गया और लाश को नदी में फैंक घर वापस आ गया था और उस पर किसी का शक न हो इसके चलते उसने थाने में जूठी रिपोर्ट भी दर्ज़ करवाई थी ।
रजनी की हत्या के आरोपी पिता - पुत्र दोनों पुलिस की हिरासत में
जबलपुर की बेलखेड़ा पुलिस ने रजनी की हत्या में शामिल मोटरसाइकिल जप्त कर पति चैन सिंह लोधी और उसका साथ देने वाले उसके पिता मुन्ना सिंह लोधी को हिरासत में लेते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर जेल भेज दिया है ।