जुआ खेलने से मना करने पर दुकानदार पर किया जानलेवा हमला , वीडियो हुआ वायरल

 



जुआ खेलने से मना करने पर दुकानदार पर किया जानलेवा हमला , वीडियो हुआ वायरल


दुकानदार की दुकान पर हमलावरों ने की गालीगलोज और तोड़फोड़


दुकानदार का पूरा परिवार और क्षेत्र के वासी दहशत में




जबलपुर । इन दिनो जबलपुर का गढ़ा थाना क्राइम के मामले में सबसे ऊपर है हाल ही में गढ़ा थानांतर्गत आने वाले सिद्धवेश्वेर मंदिर पूर्वा क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला अभी थमा भी नही था की एक मामला फिर सामने आ गया । जहा एक दुकानदार पर क्षेत्र के ही कुछ बदमाशों ने दुकान पर तोड़फोड़ कर दुकानदार और उसके परिवार को गालीगालोज कर घायल कर दिया ।




यह पूरा मामला गढ़ा थाना इलाके का है जहा दीपावली की रात नवीन साहू अपने परिवार के साथ फटाखे फोड़ रहा था । पास ही इलाके के कुछ आसामाजिक तत्व और बदमाश जुआ खेल रहे थे । फटाखे की तेज़ आवाज आने के बाद बदमाशों ने नवीन साहू को और उनके परिवार को गाली गलौज देना शुरू कर दिया । वही पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत गढ़ा थाने में कर दी लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की । 


अंधी हत्याकांड का खुलासा , शराब-मुर्गा पार्टी में कम पैसे मिलाने के विवाद पर हत्या करने वाला गिरफ्तार ,




जब बदमाशों को इस बात की जानकारी लगी की साहू परिवार ने उनकी शिकायत थाने में की है तो क्षेत्र के बदमाश मदन पटेल , सचिन पटेल , अक्की यादव ,और कुंवर पटेल रात में पीड़ित परिवार के घर बेस बाल और लट्ठ लेकर पहुंचे और बदमाशों द्वारा पीड़ित परिवार की दूकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और महिलाओ के साथ बदसलूकी की । 


तोड़फोड़ और गालीगलोज का वीडियो हुआ वायरल




बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ का विडिओ भी सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हुआ है जिसमे बदमाश साहू परिवार को गन्दी गन्दी गालियां दे रहे और दूकान में तोड़फोड़ कर रहे है । पीड़ित परिवार ने थाने में जाकर दुबारा शिकायत की है लेकिन अभी उनकी शिकायत पर पुलिस ने किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं की है । 

Post a Comment

Previous Post Next Post