दो पक्षों में चले जमकर लाठी डंडे , दर्जनों घायल , जुआ खेलने के दौरान हुआ विवाद
विवाद के दौरान पथराव होने से मचा बबाल
सैकड़ों लोग के हाथो में थे लाठी और डंडे
जबलपुर । जबलपुर से लगे पाटन थाना अंतर्गत कोनी गांव में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लाठी डंडों से हमला किया जिसमें महिलाओं सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात जुआ फड़ पर जुआ खेलने पहुंचे कुछ युवकों के साथ जुआ खेल रहे लोगों ने बदसलूकी कर दी और गाली गलौज कर उन्हें वहां से भगा दिया । इसके बाद युवकों ने शराब पीकर जुआ खेल रहे लोगों के साथ गाली गलौज कर दी और जुआ फड़ बंद करने की धमकी दे दी सुबह होते होते एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी ।
पथराव के दौरान स्थिति और बिगड़ी
अभी दोनो पक्षों में विवाद चल ही रहा था की इसी दौरान कुछ युवकों ने पथराव कर दिया । जिससे गांव का माहौल और बिगड़ गया और भारी संख्या में लोगों का हुजूम एकत्र होने लगा और देखते ही देखते बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडों से मरने मारने को उतारू हो गए ।
इससे पहले की कोई बड़ी घटना हो पाती पाटन थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पथराव कर रहे लोगों को शांत कराया इसके साथ ही घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए मामला दर्ज कर घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ।