देर रात हुई प्रौढ़ की हत्या , सिर पर पत्थर मारकर की गई हत्या


देर रात हुई प्रौढ़ की हत्या , सिर पर पत्थर मारकर की गई हत्या

शहर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी

पुलिस और एफ.एस.एल की टीम पहुंची मौके पर , कर रही मामले की जांच

  मृतक संपत यादव का जीवित अवस्था का चित्र

जबलपुर । शहर हो या देहात हर तरफ हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी हैं एक तरफ पुलिस अपराधियों में खौफ पैदा करने लगातार मुहिम चला रही है तो वही अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है । ताज़ा मामला जबलपुर के ओमती और बेलबाग थाने के बीच है जहां देर रात किसी ने 55 वर्षीय प्रौढ़ की सिर पर पत्थर पटककर उसकी निर्मम हत्या कर दी ।


प्राप्त जानकारी अनुसार 55 वर्षीय संपत यादव उड़िया मोहल्ला में एक छोटी सी खोली नुमा जगह में रहकर गुजर बसर कर अपना जीवन चला रहा था बीती रात किसी अज्ञात हमलावर ने उसके सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी । हत्या का खुलासा आज सुबह उस वक्त हुआ जब लोगों ने सड़क पर संपत को लहूलुहान अवस्था में मृत पाया और पुलिस को सूचना दी । 

मौके पर पहुंची पुलिस और एफ.एस.एल टीम


उड़िया मोहल्ला में हुई हत्या की जानकारी लगते ही बेलबाग और ओमती पुलिस के साथ एफ.एस.एल की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी । छानबीन के दौरान पुलिस को मृतक के शव के पास खून से सना एक बड़ा पत्थर भी मिला जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की हत्या इसी पत्थर से मारकर की गई है । वही पुलिस की माने तो हत्या के पीछे एक या एक से अधिक आरोपी शामिल हो सकते है , पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचाया दिया गया है । 

पुलिस को जांच में मिले कुछ एहम सुराग


रिकवरी एजेंट से छीने 2 लाख रुपए , बाइक सवार लुटेरों ने दिया , दिन दहाड़े घटना को अंजाम

देर रात हुई 55 वर्षीय प्रौढ़ की हत्या वाली जगह पर पुलिस एफ.एस.एल और डॉग स्कार्ड की टीम जब मौके पर पहुंची और बारीकी से छानबीन की तो मौके पर हत्या वाली जगह के पास कुछ केक पड़े होने के निशान मिले जिसकी पूछताछ करने पर लोगों ने पुलिस को बताया बीती रात घटना वाली जगह पर किसी के द्वारा वहां पर केक काटा गया था ।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे 


देर रात हुई हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है और लोग तरह तरह की बाते कर रहे है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी जिसके चलते एक प्रौढ़ की पत्थर पटककर निर्मम हत्या कर दी गई । वही पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है जिससे कि यह पता चल सके कि आखिर वो कौन लोग थे जिनके द्वारा केक काटा गया था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post