बेटे ने रिश्तेदार के साथ मिलकर की थीं अपने पिता की हत्या
पिता के सिर पर पत्थर पटककर की थी हत्या
पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके रिश्तेदार को किया गिरफ्तार
![]() |
मृतक संपत यादव |
जबलपुर । जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र उड़िया मोहल्ले में रहने वाले 55 वर्षीय संपत यादव की गुरुवार की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा सिर पर पत्थर पटककर निर्मम हत्या कर दी थी हत्या का खुलासा शुक्रवार की सुबह तब हुआ जब लोगों ने संपत की लाश सड़क पर पड़ी देखी और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की थी ।
![]() |
वह पत्थर जिससे कि गई हत्या |
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई कि हत्या वाली रात मृतक संपत को आखिरी बार उसके ही बेटे शिवम के साथ देखा गया था , पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो शिवम ने यह कहकर पुलिस को गुमराह किया कि उसने अपने पिता को वेयर हाउस के पास छोड़ा और अपने घर चला गया था जब पुलिस ने शिवम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने पिता की हत्या का जुर्म कबूल लिया ।
पिता की हरकतों से तंग आकर की थी हत्या
सलमान खान का दीवाना मिलेगा प्रधान मंत्री मोदी से , जबलपुर से दिल्ली साइकिल यात्रा करेगा समीर चौधरी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि उसके पिता परिवार से अलग रहते है और आए दिन शराब पीकर उसके घर में गालीगलौच और हंगामा कर परेशान किया करते थे और घटना वाले दिन भी उसके पिता ने जमकर हंगामा किया था जिससे परेशान होकर उसने अपने एक रिश्तेदार शिवा यादव को साथ लेकर पहले अपने पिता को वेयर हाउस तक छोड़ा और मौका देख अपने पिता संपत के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी और मौके से भाग निकले थे ।
मरने से पहले मृतक ने लगाई थी शिवा को आवाज
पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि जिस वक्त दोनों आरोपी संपत के सिर पर पत्थर पटककर जाने लगे तभी पीछे से संपत ने शिवा को आवाज लगाई थी पर दोनों ही वहां नहीं रुके और घटना को अंजाम देने के बाद वापस अपने घर चले गए , घर में जाने के बाद शिवा को लगा कि अगर संपत जिंदा बच गया तो वो दोनों फंस जाएंगे इसी बात से परेशान शिवा रात में वापस घटनास्थल पर गया और दोबारा उसने संपत के सिर पर पत्थर पटका और वहा से चला गया था ।
फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को अभिरक्षा में लेते हुए हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है ।