रेलवे स्टेशन के बाहर हुई हत्या के 3 आरोपी गिरफतार
शराब पीने के लिए पैसे न देने पर कर दी थी युवक की निर्मम हत्या
चौथे आरोपी की सरगर्मी से पुलिस कर रही तलाश
जबलपुर । जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए जबलपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं चौथे अन्य आरोपी की सर गर्मी से तलाश की जा रही है ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश के रहने वाले चंद्रभान नामक युवक और उसके भतीजे पर जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के परिसर के बाहर चार लोगों ने विवाद करते हुए शराब पीने के पैसे मांगे थे चंद्रभान द्वारा पैसे देने से मना करने पर चारों युवकों ने धक्का मुक्की करते हुए चंद्रभान को चाकू मार दी थी जिससे चंद्रभान की मौत हो गई पुलिस ने जांच दल गठित करते हुए चारों आरोपियों की पता-साज़ी शुरू की जिसमें से राहुल सोनकर और विक्की लोधी सहित एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया गया है वहीं चौथे अन्य आरोपी मूसा की तलाश की जा रही है मामले की संगीता को देखते हुए जबलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपी पर 10 हजार इनाम की घोषणा भी की गई है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।