बीच सड़क से युवती का अपहरण कर चार पहिया वाहन में किया बलात्कार , दो आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

 



बीच सड़क से युवती का अपहरण कर चार पहिया वाहन में किया बलात्कार , 


दो आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में


बलात्कार में प्रयुक्त चार पहिया भी पुलिस ने किया जप्त


जबलपुर । जबलपुर के तिलहरी क्षेत्र की माहिया को दो युवकों द्वारा उस वक्त अगवा कर लिया गया जब वह किसी काम से एकता मार्केट मंडला बायपास के पास से जा रही थी तभी पीछे से कार सवार दो लोगों ने उसका अपहरण कर उसके साथ चार पहिया वाहन में बारी बारी से बलात्कार किया । पीड़िता किसी तरह दरिंदों के चंगुल से भाग निकली । दोनों दरिंदो के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने पुलिस को पूरी घटना से अवगत करवाया । पीड़ित महिला द्वारा गोराबाजार थाने में उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी गई । पर क्युकी मामला बरेला थाने का था तो गोराबाजार पुलिस ने जीरो मर्ग की कायमी कर केस डायरी बरेला थाने के सुपुर्द कर दी । वही पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया । इसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया हैं ।




फिल्मी स्टाइल में दो साथियों के साथ भागा इनामी कैदी गिरफ्तार , पुलिस ने गुजरात से तीनो आरोपियों को किया गिरफता


पुलिस के मुताबिक शहर में रहने वाली एक महिला किसी काम से बरेला गईं हुई थी जहां से दीपक पटेल एवं मोहित कुमार साहू नामक दरिंदों ने महिला को कार में जबरदस्ती बैठाया और फिर रास्ते में उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया । बाद में पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया । पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की ।


एक आरोपी मंडला से तो दूसरा रांझी खमरिया से गिरफ्तार 


ग्रामीण उप पुलिस अधीक्षक सुश्री आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि 37 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर दीपक पटेल पिता मुन्ना पटेल 25 वर्ष निवासी रांझी खमरिया और मोहित कुमार साहू पिता उमा कुमार 40 वर्ष निवासी मंडला को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है । वारदात में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post