गंदी बात ( वेब सीरीज ) को लेकर , एकता कपूर और उनकी माँ की बड़ी मुसीबतें
विधायक अभिलाष पांडे ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट
जबलपुर । फिल्म प्रड्यूसर एवं वेब सीरीज निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज विवादों के घेरे में आ गई ।जिससे एकता कपूर और उनकी माँ मुश्किल में फंस गई है । हाल ही में आई वेब सीरीज गंदी बात में बच्चों को लेकर आपत्ति जनक चित्रण को लेकर जबलपुर के भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने मदन महल थाने में एकता कपूर और शोभा कपूर के विरुद्ध पॉस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।
निजी स्कूल के संचालक और सचिव गिरफ्तार , अवैध फीस वसूली से खरीदे करोड़ों के वाहन
मदन महल थाने में पहुंच कर उत्तर मध्य विधायक अभिलाष पांडे ने शिकायत दर्ज करवाते हुए फिल्म प्रड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है । दरअसल हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म में आई वेब सीरीज में चित्रण के दौरान बच्चों के दृश्य आपत्ति जनक हालात में दिखाए गए है । विधायक का कहना है की यह दृश्य पास्को एक्ट की श्रेणी में आता है । हालांकि विधायक अभिलाष पांडे का कहना है कि बच्चों को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाना किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाना जरुरी है । मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि विधायक के द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद इस मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।