निजी स्कूल के संचालक और सचिव गिरफ्तार , अवैध फीस वसूली से खरीदे करोड़ों के वाहन

 



निजी स्कूल के संचालक और सचिव गिरफ्तार , अवैध फीस वसूली से खरीदे करोड़ों के वाहन 


जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मामला


संचालक और सचिव दोनो पुलिस की हिरासत में




जबलपुर । जबलपुर के निजी स्कूलों द्वारा छात्रों से अवैध फीस वसूली मामले में पुलिस ने विजय नगर स्तिथ जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेमन और अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है । जॉय स्कूल के संचालक पर आरोप है की उन्होंने स्कूली बच्चो से ज्यादा फीस वसूली है । बच्चो से फीस वसूलने के बाद उन रुपयों से स्कूल संचालक और सचिव की मिली भगत से करोड़ों रुपए के मंहगे वाहन खरीदे गए है । 




लॉयर और उनके भाई पर चली ताबड़तोड़ गोलियां , एक को कंधे पर लगी गोली तो दूसरे ने झुक कर बचाई जान , मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने चलाई गोलियां


जानकारी देते हुए विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि जॉय स्कूल के संचालक और सचिव के नाम की रिपोर्ट होने के बाद अखिलेश मेमन और अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया । विजय नगर पुलिस ने जॉय स्कूल के संचालक को रिमांड पर लेकर स्कूल पहुंची और पूछताछ की । जबकि स्कूल के सचिव अनुराग श्रीवास्तव को जेल भेज दिया गया है । जबकि थाना विजय नगर पुलिस आरोपी अखिलेश मेमन से पूछताछ कर रही है । 

Post a Comment

Previous Post Next Post