पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के कोचिंग डिपो में लगी आग
मेंटेनेंस के लिए खड़ी ट्रैन की एक बोगी में भी आग लगी
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के अधिकारी मौके पर पहुंचे
बैटरियों में आग लगते ही एक के बाद एक हुए विस्फोट
जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के कोचिंग डिपो में सोमवार की रात अचानक भीषण आग लग गई । आग इतनी तेज थी पास ही मेंटेनेंस के लिए खड़ी ट्रैन की एक बोगी में भी आग लग गई । आग लगने से बोगी का पिछले का हिस्सा बुरी तरह जलने लगा मौके पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने आग बुझा दी । वही आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है सूत्र बताते है की कोचिंग डिपो में रखी बैटरियों में आग लगने से ये हादसा हुआ ।
निजी स्कूल की मनमानी , छोटी पेंट पहनने पर की छात्रों की पिटाई , पुलिस ने किया मामला दर्ज़
कोचिंग डिपो में आग लगते ही वहा पर भगदड़ की स्तिथि बन गई । मौके पर मौजूद लोगो ने नगर निगम के दमकल विभाग को सुचना दी । दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे और आग को बुझा दिया । आग लगने की सुचना मिलने के बाद पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के अधिकारी मौके पर पहुंचे । अधिकारीयों ने आग किन कारणों से लगी इसकी जांच के आदेश दिए है । कोचिंग डिपो जबलपुर में रोजाना सैकड़ों ट्रैन की बोगियों की साफ सफाई से लेकर मेंटेनेंस का काम होता है ।
सूत्र ये भी बताते है जिस स्थान पर आग लगी वहा पर आयल पड़ा हुआ था । आयल में आग लगने के बाद वहा पर रखी एक दर्जन बड़ी बैटरियों में भी आग लग गई । बैटरियों में आग लगते ही एक के बाद एक विस्फोट होने लगे और आग पास में मेंटेनेंस के लिए खड़ी बोगी में भी लग गई । बोगी के पिछले हिस्से में आग लगने के बाद बोगी का एक हिस्सा बुरी तरह जल गया । हालंकि रेलवे अधिकारी इस आग को मामूली आग बता रहे है ।