आयुध निर्माणी खमरिया में हुआ बड़ा विस्फोट 2 की हुई मौत दर्जनों घायल,धमाका इतना तेज़ की बिल्डिंग की छत के उड़े परखच्चे

 



आयुध निर्माणी खमरिया में हुआ बड़ा विस्फोट


धमाका इतना तेज़ था की बिल्डिंग की छत के परखच्चे तक उड़ गए


बम ब्लास्ट में लगभग 2 दर्जन से ज्यादा कर्मचारी घायल , 2 की हुई मौत


धमाके से समूचा रांझी दहल गया



जबलपुर । जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री में सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एफ-6 सेक्शन की बिल्डिंग में बड़ा धमाका हो गया । बताया जा रहा है रोज़ाना की तरह आयुध निर्माणी के कर्मचारी अपने अपने काम पर लगे हुए थे की ठीक 10:45 पर एफ-6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते वक्त एक बड़ा धमाका हो गया जिसमे वहा कार्यरत लगभग 2 दर्जन से अधिक कर्मचारी घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए पहले खमरिया अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए कर्मचारियों को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगो में से 2 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई । वही इस पूरे मामले में आयुध निर्माणी खमरिया ने जॉच के आदेश भी जारी कर दिए है । जानकारी के मुताबिक एफ-6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन होता है जो की भारतीय वायुसेना उपयोग करती है ।


धमाके से उड़ गई बिल्डिंग की छत रांझी में दहशत




पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के कोचिंग डिपो में लगी आग , पढ़े और देखें पूरा वीडियो


आयुध निर्माणी खमरिया की सेक्शन एफ-6 की बिल्डिंग में हुआ बम ब्लास्ट इतना तेज़ था की देखते ही देखते बिल्डिंग की छत ताश के पत्ते की तरह बिखर गई और बिल्डिंग के आस पास कार्य कर रहे कई कर्मचारी मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए । ब्लास्ट के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और आयुध निर्माणी खमरिया में तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी मौके पर बुलवा लिया गया । आयुध निर्माणी खमरिया में हुआ बम ब्लास्ट इतना तेज़ था की आयुध निर्माणी खमरिया से लगा क्षेत्र रांझी के रहवासी अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए और दहशत में चर्चा करते रहे की आखिर हुआ क्या है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post