मिंटो में पार कर दी मोपेड , कैमरे में कैद हुई घटना


 


मिंटो में पार कर दी मोपेड , कैमरे में कैद हुई घटना


सुबह ऑफिस के सामने से चोरी हुई मोपेड 


सीसीटीवी में कैद हुई घटना , पुलिस में की शिकायत


जबलपुर । जबलपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है की अब उनको चोरी करने के लिए रात होने का भी इंतजार नही करना पड़ता , दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर हो रहे हैं रफूचक्कर । ऐसा ही एक मामला जबलपुर के ओमती थानांतर्गत रसल चौक के पास देखने को मिला जहां एक व्यत्ति द्वारा अपनी मोपेड गाड़ी ऑफिस में पार्किंग में पार्क करके गया और जब शाम को लौटा तो देखा की उनकी मोपेड पार्क की गई जगह से नदारद मिली । जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो उसमें एक चोर उसकी मोपेड को चोरी कर फरार हो गया जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई हैं ।




क्राइम ब्रांच और पुलिस की सैयुक्त कार्यवाही , पिस्टल , देशी कट्टे और कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार 


ओमती थाने पहुंचे पीड़ित मुकेश विश्वकर्मा ने बताया कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट है सुबह 10:00 बजे वह रसल चौक स्थित ऑफिस पहुंचे थे और पार्किंग स्थल पर अपनी मोपेड बाइक पार्क कर दी थी । शाम को जब काम से लौटे तो उनकी मोपेड बाइक गायब थी इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि सुबह 11:45 बजे एक चोर उनकी मोपेड चोरी करते हुए दिख रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post