गुमशुदा युवक की लाश तालाब किनारे मिली , सिर पर धारदार चोट के मिले निशान
कुछ दिन पहले घर से अचानक लापता हुआ था मृतक
पुलिस को शॉर्ट पीएम का इंतजार
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज़
जबलपुर । जबलपुर के थाना कटंगी अंतर्गत ग्राम सूखा पडरिया से 1 तारीख को गुमशुदा हुए युवक का शव गांव के तालाब में मिलने से सनसनी मच गई । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मेडिकल भेजा ।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया की सूखा पडरिया में रहने वाला अरुण कुमार 1 अक्टूबर को घर से निकला था । जिसके बाद वह अपने घर वापस नही आया जहा परिजनों ने अरुण की तलाश की लेकिन उसका कही पता नही चल सका । जिसके बाद परिजनों ने अरुण की गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी ।
वही पुलिस को मंगलवार की शाम सूचना मिली की एक युवक का शव पडरिया गांव के तालाब में उतरा रहा है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है ।वही मृतक युवक के शरीर में धारदार हथियार के निशान दिखाई देने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है ।