काल बनकर आई बस ने मोटरसाइकिल सवार दंपती को मारी टक्कर , 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर हुई दर्दनाक मौत , पति पत्नी सहित 2 साल की मासूम बच्ची की हालत नाजुक

 



माता रानी के दर्शन करने जा रहे पति पत्नी और 2 बच्चियों को बस ने मारी पीछे से टक्कर


बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपती घायल , 5 साल की बच्ची की हुई मौत


पति पत्नी सहित 2 साल की मासूम बच्ची अस्पताल में भर्ती




जबलपुर । जबलपुर के थानांतर्गत तिलवारा में आने वाले गढ़ा रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा देखने को मिला । सुबह के वक्त पटेल दंपती अपनी दो बच्चियों के साथ माता रानी के दर्शन के लिए खुशी खुशी घर से निकले थे अचानक जैसे ही वो लोग गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार बस ने उनकी मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते मोटरसाइकिल पर सवार 5 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई वही पति पत्नी सहित 2 साल की उनकी मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको आम नागरिकों द्वारा जिला चिकत्सालय मेडिकल में भर्ती करवाया गया है ।




पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहन पटेल चौकीताल थाना भेड़ाघाट निवासी अपनी पत्नी दो बच्चियों के साथ घर से भेड़ाघाट के पास त्रिपुर सुंदरी मंदिर जाने के लिए निकले थे तभी नागपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जहां टक्कर लगने के बाद पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चियों गंभीर रूप से घायल हो गए थे हादसे में 5 वर्षीय मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वही इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया, मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है ।


दुर्गा पंडाल में हसिया लेकर जाने से मना किया तो कर दी युवक की निर्मम हत्या




घटना की जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बस को जप्त कर लिया और बस चालक की तलाश में जुट गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post