शिक्षक कॉलोनी में गरबा कार्यक्रम संपन्न
जबलपुर । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां जगदंबा का आराधना पर्व नव रात्रि पर शिक्षक कॉलोनी मैदान में महिला समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर भव्य गरबे व भंडारे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम छोटी कन्याओं से लेकर महिलाओं ने भी गरबा किया । कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक व क्षेत्रीय पार्षद अतुल दानी , ब्यूटीशियन ज्योति तोमर , श्रुति शर्मा , राधिका चचोदीया , ललिता ठाकुर , शोभित ठाकुर , नितिन शर्मा अंकुर श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा ।