महिला गरबा समिति के द्वारा आयोजन किया गया पहला गरबा महोत्सव

 



महिला गरबा समिति के द्वारा आयोजन किया गया पहला गरबा महोत्सव


सफलतम गरबे का यह पहला वर्ष था जिसमे बड़ी संख्या में बरगी की बालिकाओं एवम महिलाए शामिल हूई 


जबलपुर । बरगी में महिला गरबा समिति नवरात्र के मौके पर गरबा का आयोजन किया गया । जिसमे संस्कारो आधुनिकता का खूबसूरत समन्वय देखने को मिला गरबे की ताल पर थिरकते कदमों और माता की आराधना में लीन बालिकाएं और महिलाएं प्रतिभागियों ने एक अद्वतीय वातावरण बनाया पारंपरिक आधुनिक वेस भूषा में सजी बालिकाएं और महिलाएं सभी पूरी ऊर्जा के साथ सम्मिलित हुई जिससे कार्यक्रम को अत्याधिक और यादगार बना दिया समिति द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ओर पत्रकारों का सम्मान किया गया । 




दुर्गा पंडाल में हसिया लेकर जाने से मना किया तो कर दी युवक की निर्मम हत्या


बरगी सरपंच संतोष मंजू चौकसे कनिका मजूमदार , अंजू चौकसे के नेतृत्व में गरबा का संचालन किया गया जिसमे बरगी विधायक नीरज सिंह ने पूजा अर्चन कार्यक्रम की शुरुआत की और बरगी सीएसपी सुनील नेमा , टी आई कमलेश चोरिया , बरगी नगर चौकी प्रभारी एस , आई सरिता पटेल एवं समस्त स्टाफ जिला अध्यक्ष आशा मुकेश गोठिया , जनपद अध्यक्ष चंद्रकिरण गोस्वामी , बबुआ शुक्ला , संतोष चौकसे विकास खन्ना , बमबम तिवारी , संदीप माली , मिलन सोनी , संजय जैन एवं समस्त नागरिक उपस्थित रहे । 

बरगी से उत्कर्ष टाइम्स के लिए शुभम अवधिया की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post