ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह का समापन हुआ

 



बरगी नगर में ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह का समापन हुआ 


38 फिट के रावण का दहन किया गया 


जबलपुर । जबलपुर के बरगी नगर में ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह सम्पन्न हुआ । पिछले 31 वर्षों से लगातार दशहरा चल समारोह का आयोजन दुर्गा मंदिर ग्राउंड में किया जा रहा है जिसमे बरगी नगर में स्थापित लगभग 15 प्रतिमा चल समारोह में शामिल होती है । दुर्गा मंदिर समिति द्वारा समस्त दुर्गा समिति अध्यक्षों का स्वागत कर प्रतिमाओं का पूजन अर्चन किया जाता है । जिसके बाद श्रीराम मंदिर समिति द्वारा राम , लक्षमण , हनुमान के प्रतीक स्वरूप पात्र बनाए जाते है । नगर के रेवाराम महाराज के सानिध्य में रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया । नगर के युवाओं की समिति ने मिलकर इस वर्ष 38 फिट के रावण के पुतले का निर्माण किया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा । साथ आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण दहन हुआ । 




मवेशियों से भरे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर , 32 मवेशियों की मौके पर मौत , जमकर हुआ हंगामा प्रदर्शन , पुलिस पर लगे मिली भगत के आरोप


चौकी प्रभारी सरिता पटेल के नेतृत्व में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था बनी रही । रावण दहन के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन जीरो टैंक घाट व पुल घाट में किया गया । जहा रेवा सेवा समिति के द्वारा कुंड का निर्माण कराया गया था जिसमे पूजन सामग्री का विसर्जन किया गया ताकि नर्मदा नदी में स्वक्षता बनी रहे । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधायक नीरज सिंह , रेवाराम महाराज , आदि उपस्थित रहे । 

Post a Comment

Previous Post Next Post