अपचारी बालक ने अपनी नाबालिग बहन को उतारा मौत के घाट
महज शक के चलते कर दी अपनी सगी बहन की हत्या
पुलिस ने किया मामला दर्ज़
जबलपुर । जबलपुर से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर थाना कटंगी में एक भाई ने अपनी सगी बहन को चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया । वही पूरी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया ।
जबलपुर नागपुर नेशनल हाइवे में 2 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची कटंगी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मेडिकल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है । जबलपुर के जिला अस्पताल मेडिकल पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक राधा झरिया उम्र 15 साल वार्ड क्रमांक 6 पंचम पुरा थाना कटंगी की निवासी थी जो अपनी मां से मिलने के लिए जबलपुर गई हुई थी जबलपुर से वापस लौटते वक्त उसके भाई कृष्णा झरिया को किसी ने बताया कि उसकी बहन राधा किसी गैर व्यत्ति के साथ गाड़ी में बैठकर आई है बस इसी बात को लेकर कृष्णा को गुस्सा आ गया और उसने अपनी बहन राधा पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया ।
एंबुलेंस नही मिलने पर परिजन हाथ ठेले पर घायल को लेकर पहुंचे अस्पताल
वही इस घटना में घायल हुई राधा को जब न तो 100 डायल की मदद मिली और न ही एंबुलेंस की सुविधा मुहैया हुई तो उसके परिजन उसे हाथ ठेले में लेकर इलाज के लिए पास के ही कटंगी के शासकीय अस्पताल पहुंचे जहा उसकी हालत गंभीर होने की चलते खुशी को जबलपुर के जिला अस्पताल मेडिकल लाया गया । जहां उसे डॉक्टर द्वारा परीक्षण किए जाने पर मृत घोषित कर दिया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस में मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है ।