जबलपुर नागपुर नेशनल हाइवे में 2 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन




जबलपुर नागपुर नेशनल हाइवे में 2 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन 


मिनी बांध बना तो बरगी के 3 ग्रामो के ग्रामीण हो जायेंगे बेघर


जबलपुर । बरगी ब्लॉक अंतर्गत रमनपुर सिलुआ में 3 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बदादेव सिंचाई परियोजना के द्वारा बनाए जा रही बांध के विरोध में पूर्व विधायक संजय यादव , नीलेश जैन , सौरभ नाटी शर्मा बबुआ शुक्ला ,चमन राय , ब्लॉक अध्यक्ष संतोष चौकसे महिला अध्यक्ष आराधना शर्मा , जिला सदस्य मुन्नी बाई , रामकुमार सैयाम , विकास खन्ना , बमबम तिवारी , मदन लारिया , आशुतोष ठाकुर , पंकज परस्ते , आकाश सैनी , श्यामलाल , दूजे लाल , विनीत आर्मी , बेनी आर्मी , किशोरी मरकाम की अगुआई में विरोध प्रदर्शन करते हुए मानव श्रृंखला बनाई , साथ ही मौके पर उपस्थित हुए अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस स्थान पर बांध नहीं बनाने दिया जाएगा इसके लिए चाहे किसी भी स्तर पर जाना पड़े । पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि अभी हम शासन प्रशाशन को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कह रहे है यदि हमारी बात नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में हम सभी प्रभावित जन उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे । वहीं अन्य नेताओं ने भी अपनी बात रखी कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शन करियों ने नेशनल हाइवे 34 में लगभग 2 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध व्यक्त किया । इस अवसर पर सी.एस.पी बरगी की उपस्थिति में भारी पुलिस बल , एवम राजस्व विभाग के अधिकारी हिरण डिवीजन के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post