एक ही परिवार के 9 सदस्य सड़क हादसे में हुए घायल , एक ही हुई मौत
सवारी ऑटो का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
सड़क हादसे में मासूम बच्चे भी हुए चोटिल
जबलपुर । जबलपुर के गढ़ा थानातेर्गत आने वाली मदन महल की दरगाह से दर्शन कर वापस लौट रहे एक ही परिवार के 9 सदस्य सड़क हादसे का शिकार हो गए वही सड़क हादसे में मासूम बच्चों सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तो वही एक की मौके पर ही मौत हो गई । सड़क हादसे में गंभीर रूप से हुए सभी घायलों को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है । जहा उनका इलाज चल रहा है । वही सड़क हादसे की जानकारी लगते ही गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया ।
स्कूली बच्चो के बस्ते में लात रखकर सोते मिला शिक्षक , वीडियो हुआ वायरल
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अकील अहमद उम्र 45 वर्ष का पूरा परिवार दर्शन करने मदन महल दरगाह आया हुआ था और जब वे सभी दरगाह से दर्शन कर वापस अपने घर को निकले ही थे की कुछ दूरी पर ही उनके सवारी ऑटो का ब्रेक फेल हो गया और ऑटो सीधे कचरा गाड़ी वाले वाहन से जा टकराया , ऑटो की टक्कर इतनी तेज थी की उसमे सवार सभी लोगों की चीख निकल पड़ी आनन फानन में ऑटो में सवार महिलाए और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
इस पूरे मामले में गढ़ा पुलिस द्वारा ऑटो चालक पर मामला दर्ज कर फरार ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है ।