स्कूली बच्चो के बस्ते में लात रखकर सोते मिला शिक्षक , वीडियो हुआ वायरल

 



स्कूली बच्चो के बस्ते में लात रखकर सोते मिला शिक्षक


सरकारी स्कूल के शिक्षक की करतूत , कमीज़ उतारकर खर्राटे मारते मिला सरकारी शिक्षक


जबलपुर । शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाली शालाओं में अगर शिक्षक ही नियमो का उलंघन करे तो इसे क्या कहेंगे । मामला कुछ ऐसा है की मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर कितना गिर गया है इसकी बानगी को देखने वाला एक वीडियो सामने आया है ।


पूरा मामला जबलपुर जिले के मझौली तहसील स्थित प्राथमिक शाला नंदग्राम का है जहां एक शिक्षक स्कूली छात्रों के बस्तों का तकिया बनाकर सो गया । इतना ही नही शिक्षक को जब नींद सताने लगी तो उसने सभी विद्यार्थियों को स्कूल परिसर में खेलने को भेज दिया जिसका वीडियो भी सामने आया है


वीडियो हुआ वायरल




इस पूरे वीडियो में साफ देखा जा सकता है की उक्त शिक्षक बड़े ही आराम से अपनी कमीज उतारकर बच्चों के बस्तों का तकिया बनाकर सो रहा है । इतना ही नही कुछ स्कूली छात्रों के बस्ते उसने अपने पैरो तले भी रखे हुए है ।

गोली कांड के बाद से फरार चल रहा कुख्यात बदमाश ने किया आत्मसमर्पण , जानिए क्या था मामला गोली कांड वाला

जानकारी अनुसार जबलपुर जिले के मझौली तहसील स्थित प्राथमिक शाला नंदग्राम का जो वीडियो वायरल हुआ है उस शिक्षक का नाम विनोद माझी है ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चौधरी का कहना है कि इससे पहले भी विनोद मांझी के खिलाफ बच्चों के साथ मारपीट करने और उन्हें न पढ़ाने जैसी संबंधित शिकायतें मिली हैं । अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वह बच्चों के बैग पर सिर रखकर सोते नजर आ रहे हैं । इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक जॉच कमेटी भी बना दी गई है जो इस संबंध में आगे की जॉच कर अपनी रिपोर्ट उनके समक्ष पेश करेगी । इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post