![]() |
पुलिस के आगे टेके घुटने , कई संगीन मामलों में फरार चल रहा कुख्यात बदमाश ने किया आत्मसमर्पण
आरोपी पर हत्या के प्रयास , जबरन वसूली , अवैध वसूली , गोली कांड जैसे कई मामले थाने में है दर्ज़
गोलीकांड के बाद से लगातार चल रहा था फरार
जबलपुर । जबलपुर के तिलवारा थाने का कुख्यात बदमाश जीतू पटेल ने आखिरकार जिला न्यायालय में पेश होकर आत्मसमर्पण कर दिया है । लगातार कुछ महीनों से तिलवारा थाने के लिए बदमाश जीतू पटेल सिरदर्द बना हुआ था एक के बाद एक कई संगीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चकमा देते हुए फरारी काट रहा था ।
ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले ही जीतू ने लड्डू पटेल और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बबलू बाल्मिकी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी और तभी से वह फरार चल रहा था । जानकारों की माने तो जीतू पटेल कुख्यात बदमाश लड्डू पटेल गैंग का दाहिना हाथ है और उसी के इशारे पर वह कई वारदातो को अंजाम भी दे चुका है । जीतू पटेल के उपर थाने में कई संगीन मामले दर्ज है जिनमे जबरन वसूली , हत्या का प्रयास , जान से मारने की धमकी , फायरिंग जैसे कई और भी संगीन अपराध शामिल है ।
![]() |
फाइल फोटो |
पुलिस ने जीतू को लिया रिमांड पर
जिला न्यायालय में जीतू ने जैसे ही सरेंडर किया तिलवारा पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया और वही अब इस पूरे क्रम में पुलिस जीतू से पूछताछ करेंगी की फरारी के दौरान उसका किस किस ने साथ दिया और कही फरारी के दौरान उसने कोई वारदात को अंजाम तो नही दिया इन सबकी जॉच तिलवारा पुलिस करेगी ।
पुलिस का शिकंजा कसता देख किया सरेंडर
![]() |
फाइल फोटो |
तिलवारा पुलिस की नाक में दम करने वाला कुख्यात बदमाश जीतू पटेल काफी लंबे समय से फरार चल रहा था वही जबलपुर पुलिस द्वारा गुंडों बदमाशों पर नकेल कसने में कोई कसर नही छोड़ रही है और कई प्रकार की मुहिम भी समय समय पर जबलपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रही है इसी बात से परेशान जीतू ने जिला न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया ।