पति पत्नी को टक्कर और 3 साल के बच्चे को कुचलने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार
रेलवे कर्मचारी है आरोपों वाहन चालक
जबलपुर । जबलपुर जिले में हुए दर्दनाक हिट एंड रन वाले मामले को लेकर पूरे जबलपुर की आवाम लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हुई थी । इधर पुलिस भी आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रही थी और आखिरकार पुलिस ने आरोपी वाहन चालक विजयंत गंगेले को देर रात गिरफ्तार कर ही लिया । गौरतलब हो की बीती रात उखरी तिराहे के पास एक अनियंत्रित कार ने मोपेड सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे मोपेड सवार पति-पत्नी और उनका इकलौता 3 साल का बच्चा गाड़ी की चपेट में आ गए थे इधर दुर्घटना के दौरान 3 साल के मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी उपरोक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने थाने का घेराव कर जल्द से जल्द आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की थी इधर पुलिस ने लावारिस अवस्था में कार को बरामद किया और फिर उसके नंबर की जांच पड़ताल शुरू की ।
कुएं में लाश मिलने से मची सनसनी , आत्महत्या या फिर हादसा , जॉच में जुटी पुलिस
दरअसल जिस चार पहिया वाहन से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था उसका नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस को यह जानकारी लगी की गाड़ी किसी श्रुति गंगेले के नाम पर रजिस्टर्ड है । लिहाजा पुलिस ने तत्काल ही श्रुति गंगेले से संपर्क किया । इधर वाहन मालिक श्रुति गंगेले ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्कॉर्पियो उनकी जरूर है लेकिन घटना के समय उनकी गाड़ी को उनका एक रिश्तेदार लेकर गया हुआ था । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विजयंत गंगेले रेलवे कर्मचारी है । बहरहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिससे पूछताछ की जा रही है ।