पत्रकार बंधु को हमला कर जान से मारने की धमकी दे रहा असामाजिक तत्व , सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद

 



पत्रकार बंधु को हमला कर जान से मारने की धमकी दे रहा असामाजिक तत्व , सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद


मामले की गंभीरता को देख हिंदू टाइगर फोर्स हुई उग्र


थाने में भी जमकर हुआ बबाल


जबलपुर । वैसे तो जबलपुर शहर इन दिनों अपराध के मामलो में चरम पर है जहा अब तक आम निकरिकों में अपराधियो का खौफ रहा करता था इसी बीच शहर में देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भी अब सुरक्षित नही है । 


ताज़ा मामला जबलपुर के हनुमानताल थाने का जहा एक पत्रकार ने अपने घर की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हुए थे पर क्षेत्र के ही एक असामाजिक तत्व को यह बात इतनी बुरी लगी की उसने पत्रकार के घर पहुंचकर गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और उसे घर के बाहर बुलाने की कोशिश करने लगा ताकि वो उस पर हमला कर सकें । इसी बीच पत्रकार जब हनुमानताल थाने में उसकी शिकायत करने पहुंचा तो वहा पर भी असामाजिक तत्वों ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उसके साथ हाथापाई की और उसका मोबाइल भी छीन लिया । यह सब कुछ थाने के अंदर चल रहा था पर पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई दखलंदाजी नही की और मूक दर्शक बने यह सब देखते रहे ।



अस्पताल संचालक पर झूठे प्रचार का दबाव बनाकर की जा रही पैसों की मांग , सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर अस्पताल को किया जा रहा बदनाम , डॉ अमित खरे

बीते शुक्रवार के दिन पत्रकार ने अपने घर के पिछले हिस्से में सुरक्षा के नजरिए से कैमरे लगवाए थे । रात लगभग 11:30 बजे उसके घर के पीछे रहने वाला विकास सोनकर घर के नीचे आकर गाली गलौज करने लगा और कैमरे हटाने की बात करने लगा । जब इस अवैध कारोबारी को सुबह आकर बात करने के लिए कहा गया तो उसने पत्रकार को हमला करने की नीयत से घर से बाहर बुलाया । लेकिन पत्रकार ने पिछले हमले को देखते हुए पुलिस से संपर्क कर हनुमानताल थाना पहुंचा जहां उसे कोई सहायता नहीं मिली । उलटा पत्रकार को ही एस.सी.एस.टी एक्ट के मामले में फंसा देने का डर दिखाया गया ।


पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही ना किए जाने के बाद सोमवार को हिन्दू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता बडी संख्या में हनुमानताल थाना पहुंचे और कड़ी कार्यवाही की मांग की । 


वही थाना प्रभारी धीरज राज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

आपको बता दें कि हनुमानताल थाना क्षेत्र में पत्रकार नील तिवारी पर बीते साल में लगभग चार बार हमले किए गए हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post