अस्पताल संचालक पर झूठे प्रचार का दबाव बनाकर की जा रही पैसों की मांग , सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर अस्पताल को किया जा रहा बदनाम , डॉ अमित खरे

 


अस्पताल संचालक पर झूठे प्रचार का दबाव बनाकर की जा रही पैसों की मांग

सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर अस्पताल को किया जा रहा बदनाम


जबलपुर । जबलपुर जिले में संचालित एप्पल हॉस्पिटल लंबे समय से सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है कभी एप्पल हॉस्पिटल के खिलाफ फर्जी हॉस्पिटल होने की पोस्टर वायरल होती है तो कभी गुणवत्ता विहीन स्टाफ होने का दावा किया जाता है इन सारी अफवाहें को दरकिनार करते हुए आखिरकार एप्पल हॉस्पिटल के संचालक डॉ अमित खरे अब सामने आ चुके हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी से संबंधित आशीष मिश्रा एवं राजेन्द्र पटेल पावला एवम अंकित लोधी बेलखेड़ा द्वारा उन्हें एवं उनके भाई के एप्पल अस्पताल के खिलाफ सोशल मीडिया में लगातार 15 दिन से भ्रामक जानकारियां फैला रहा है । 

संजय मिश्रा ( मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर )
डॉ, अमित खरे ( एप्पल हॉस्पिटल संचालक )

स्कूली छात्र की बेरहमी से की गई पिटाई का वीडियो आया सामने , दो नाबालिक लडकों ने मारपीट कर बनाया वीडियो

आरोप लगाया है कि उनके द्वारा पराग इंस्टिट्यूट के संचालक को पांच लाख़ रुपए डोनेशन दिए जाने की बात कही जा रही है और ऐसा न करने पर अस्पताल को बदनाम कर देने और जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है । उपरोक्त बातों को लेकर आज एप्पल हॉस्पिटल के संचालक ने अपने पूरे स्टाफ के साथ मिलकर जबलपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि इस तरह की गतिविधियां करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा पूर्ण दस्तावेज जमा करते हुए विधिवत अस्पताल चलाने की अनुमति ली गई है उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह किसी भी भ्रामक प्रचार में ना आए । आने वाले समय में उनके द्वारा जबलपुर एस.पी और कलेक्टर को भी इन संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post