रेलवे परिसर में हुई हत्या का चौथा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार , पुलिस ने आरोपी पर रखा था 10 हज़ार का इनाम

 



रेलवे परिसर में हुई हत्या का चौथा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार , पुलिस ने आरोपी पर रखा था 10 हज़ार का इनाम


26 अक्टूबर को 4 आरोपियों का हुआ था युवक का विवाद


पूरी घटना का सीसीटीवीवी फुटेज आया था सामने


जबलपुर । जबलपुर के रेलवे स्टेशन क्रमांक 6 के बाहर 26 तारीख को हुई हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था । 26 अक्टूबर की शाम उत्तर प्रदेश बांदा जिले के रहने वाले चंद्रभान रैदास का चार अज्ञात बदमाशों से रेलवे स्टेशन क्रमांक 6 के परिसर के बाहर विवाद हुआ था । विवाद इतना बड़ा की चार में से एक व्यक्ति ने चाकू निकालकर चन्द्रभान के सीने में मार दिया था । वही अधिक रक्त बहने के कारण चंद्रभान की मौत हो गई थी । 





यह था पूरा मामला रेलवे स्टेशन के बाहर युवक की निर्मम हत्या , हत्या का वीडियो आया सामने



घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी । पुलिस ने घटना की जांच के दौरान शहर के लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे । पुलिस ने इस घटना में आरोपी राहुल सोनकर , विवेक लोधी , और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया था । इस घटना का चौथा मुख्य आरोपी मूसा उर्फ धनराज घटना के बाद से फरार था जिस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था । पुलिस ने आरोपी मूसा को गिरफ्तार करने के लिए शहर के हर संभावित स्थानों पर दबिश दी थी । पुलिस ने आखिरकार धनराज उर्फ मूसा को रांझी बड़ा पत्थर से गिरफ्तार किया। 


पटाखा बाजार में संदिग्ध परिस्थिती में लाश मिलने से मची सनसनी , शव की नही हो सकी शिनाख्त





ज्ञात हो की सूरत की साडी फैक्ट्री में काम करने वाला चंद्रभान रैदास दिपावली की छुट्टियों में अपने भांजे के साथ बांदा जाना था । सूरत से वो जबलपुर पंहुचा था और जबलपुर से उसे बांदा के लिए ट्रैन पकड़नी थी । ट्रैन लेट होने की वजह से वो अपने भांजे के साथ रेलवे स्टेशन क्रमांक 6 के बाहर नाश्ता करने के लिए गया था । इसी दौरान चार बदमाश उसके पास आए और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे । मृतक ने जब उन्हें पैसा देने से मना किया तो वो उससे वाद विवाद करने लगे । विवाद के चलते एक बदमाश ने चाकू निकालकर उसके सीने में मार दिया था । 

Post a Comment

Previous Post Next Post