रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर क्वींस द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

 


रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर क्वींस द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाया गया रक्तदान शिविर

शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों और रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर क्वींस के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

जरूरतमंदों को रक्तदान की कमी न हो इसके चलते लगाया गया शिविर


जबलपुर । रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर क्वींस द्वारा जबलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रक्तदान महा शिविर का आयोजन किया गया । आयोजन की जानकारी देते हुए रोटेरियन प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा लंबे समय से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है और इस बार उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त तत्वाधान करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया है । रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को हर तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे न केवल जरूरत मंद व्यक्ति के उपचार के दौरान रक्त की कमी को पूरा किया जाता है बल्कि रक्तदान करने से दानदाता का शरीर भी स्वस्थ रहता है । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस रक्तदान महा शिविर में पुलिसकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया । 

प्राचीन काल भैरव मंदिर के अंदर भगवान को सिगरेट पिलाए जाने का वीडियो हुआ वायरल

सरबजीत सिंह नारंग ( दिशा वेलफेयर सोसायटी )

इस दौरान कई अन्य सामाजिक संस्थाएं भी रक्तदान शिविर में अपना सहयोग प्रदान करने उपस्थित हुई । आयोजकों ने बताया कि इस रक्तदान महा शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता जागृत करना है ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करने आगे आए और जरूरतमंद मरीजों को रक्त की कमी से जूझना ना पड़े । 

Post a Comment

Previous Post Next Post