दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मार कर मौके से फरार हुए आरोपी , पुरानी रंजिश के चलते दिया गया घटना को अंजाम

 


दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मार कर मौके से फरार हुए आरोपी , पुरानी रंजिश के चलते दिया गया घटना को अंजाम

एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं से दहल रहा शहर

घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया , हालत स्थिर


जबलपुर । संस्कारधानी नाम से जानें वाले शहर जबलपुर में अपराधो का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है कही चाकूबाजी तो कहीं गोलीबारी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है । ताज़ा मामला जबलपुर के थाना माढ़ोताल का हैं जहां एक व्यत्ति पर दिन दहाड़े दो लोगों ने गोली मारकर उसे घायल कर मौके से फरार हो गए ।


पूरा मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कटंगी बायपास स्थित एक ढाबे के पास का हैं जहां एक युवक पर दो लोगों द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारी गई पर गोली सीने में न लग कर युवक के कंधे में जा लगी । गोली लगते ही युवक वहीं गिर गया जिसे स्थानिय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया जहा उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है ।

रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर क्वींस द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


पुलिस से मिली जानकारी घमापुर थानांतर्गत आने वाले सिद्धबाबा वार्ड लालमाटी गणेश चौक निवासी अशोक वंस्कार किसी काम से कटंगी बायपास एक ढाबे के पास खड़ा था तभी मोहित राजपूत और नीरज तिवारी आए और विवाद करते हुए उस पर गोली चला दी और मौके से भाग निकले । वही घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न विधाओं के तहत मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है ।

प्राचीन काल भैरव मंदिर के अंदर भगवान को सिगरेट पिलाए जाने का वीडियो हुआ वायरल


माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया की पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने अशोक वंशकार पर गोलियों चलाई है । लिहाज़ा पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है । 

Post a Comment

Previous Post Next Post